UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : हिंसक घटनाओं और लाठीचार्ज के बीच हुआ मतदान
UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : हिंसक घटनाओं और लाठीचार्ज के बीच हुआ मतदान
10 जुलाई । उत्तर प्रदेश में शनिवार को हिंसक घटनाओं, फायरिंग और लाठीचार्ज के बीच ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान हुआ। मतदान के दौरान इटावा, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, चंदौली, बाराबंकी, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और हमीरपुर समेत कई जिलों से हिंसक घटनाओं की खबरें मिली।
विभिन्न जिलों से अब तक मिली खबरों के अनुसार इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। खबर यह भी है कि किसी कार्यकर्ता ने इटावा के पुलिस अधीक्षक को थप्पड़ भी मार दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये इस दौरान पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े।
प्रतापगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार वहां जिले के आसपुर देवसरा विकासखंड में मतदान के दौरान सपा व पुलिस में भिड़ंत हो गई। सपा समर्थित उम्मीदवार के समर्थकों ने पथराव किया तो पुलिस ने उन पर काबू पाने के लिए कई राउंड फायर किया।
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक में सपा के कार्यकर्ताओं ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया और विरोध में कानपुर रोड पर हंगामा किया। इसी तरह लखीमपुर खीरी जिले के के नकहा ब्लॉक में जमकर बवाल हुआ। इसके बाद वहां लाठीचार्ज करके पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। लखीमपुर खीरी में नामांकन के दिन भी बवाल हुआ था। एक महिला के साथ बदसलूकी के चलते वहां के क्षेत्राधिकारी और निरीक्षक समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था।
उधर कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक में मतदान के दौरान दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच फायरिंग और वाहनों में तोड़फोड़ की घटना हुई। हमीरपुर के सुमेरपुर विकास खंड में मतदान के दौरान भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत कराया।
इसके अलावा चंदौली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रायबरेली, बाराबंकी सहित प्रदेश के अन्य कई और जिलों से मतदान के दौरान बवालइ की खबरें आती रहीं। पुलिस ने बल प्रयोग कर अधिकतर मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था कायम की।
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि मतदान के दौरान जहां भी बवाल हुये हैं, वहां नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न होगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों पर हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों पर आज पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान हुआ। 349 ब्लॉक प्रमुख पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अपराह्न तीन बजे मतदान खत्म होने के तत्काल बाद मतगणना प्रारम्भ कर दी गई है। देर शाम तक ज्यादातर परिणाम आने की उम्मीद है।
प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार 825 ब्लॉक प्रमुख पदों के सापेक्ष कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें 68 नामांकन रद्द हो गये थे और 187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद 1710 वैध उम्मीदवार मैंदान में बचे हैं।
वैसे उप्र में कुल 826 ब्लॉक पंचायतें हैं, जिनमें जनपद गोंडा के ब्लॉक मुजेहना का कार्यकाल पूर्ण न होने के कारण वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दावा है कि निर्विरोध निर्वाचित 349 ब्लॉक प्रमुखों में से 334 से अधिक भाजपा के हैं। उन्होंने कहा कि 476 पदों पर आज हुए मतदान में भाजपा का शानदार प्रर्दशन रहा। इनमें भी अधिकतर सीटों पर भाजपा ही जीत हासिल करेगी।