डाका डालने वाले घड़ियाली आंसू न बहाएं, सरकार पीड़ित के साथ : CM योगी आदित्यनाथ
डाका डालने वाले घड़ियाली आंसू न बहाएं, सरकार पीड़ित के साथ : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, 30 सितंबर । कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर हो रही सियासत के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बगैर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मृतक की पत्नी को कानपुर प्राधिकरण में नौकरी देने की घोषणा की। इसके बाद देर शाम ट्वीट करके सपा मुखिया पर हमला बोला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि राजनीति का अपराधीकरण करने वाले, अपराधियों को संरक्षण देकर उन्हें सत्ता में काबिज कराकर विकास परियोजनाओं पर डकैती डालने वाले आज नागरिकों के पास जाकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर जिला तो अपराध व अपराधियों के खिलाफ हमारी 'जीरो टॉलरेंस नीति' का जीता जागता उदाहरण है। मालूम हो कि पिछले साल कानपुर के बिकरू कांड में योगी सरकार ने पुलिसकंर्मियों पर हमला करने वाले अपराधियों पर न भूलने वाली सख्त कार्रवाई की थी।
इसके आगे मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित की पीड़ा के साथ जुड़ना हमारा दायित्व है। सरकार हर कदम पर परिवार के साथ है। हर कीमत पर उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि गोरखपुर में हुई दु:खद घटना का दोषी कोई भी हो, किसी भी पद पर हो, वह किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सबकी जवाबदेही तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। घटना के बाद अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया। मुख्यमंत्री के तेवर को देखकर स्पष्ट है कि जल्द ही कुछ जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।