UP : पांच दिन में एक-एक लाख तीन इनामी बदमाश मारे गए
एसटीएफ ने चार साल से फरार इनामी बदमाश को मार गिराया
लखनऊ, 13 सितम्बर । योगी सरकार की जीरो टॉलरेंसी नीति के तहत प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। अपराधी या तो प्रदेश छोड़ रहे है या तो उनकी गिरफ्तारियां हो रही है। इसी कड़ी में पांच दिन के भीतर एक-एक लाख रुपये के तीन बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं।
एसटीएफ ने चार साल से फरार इनामी बदमाश को मार गिराया
एसटीएफ की वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि चार वर्षों से फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दीपक वर्मा की सोमवार दोपहर को चौबेपुर क्षेत्र के बरियासनपुर में एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। एसटीएफ की गोली बदमाश मारा गया, जबकि उसका साथी फरार है। डीप्टी एसपी के मुताबिक, दीपक वर्मा के खिलाफ वाराणसी समेत आसपास के जिलों में उस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज थे।
काजल हत्याकांड का मुख्य आरोपित एनकाउंटर में ढेर
गोरखपुर जनपद में बीती 10 सितम्बर को स्वाट, सर्विलांस, एसओजी व गगहा थाना पुलिस ने गोबरहिया पुलिया के पास एक लाख के इनामी विजय प्रजापति को मुठभेड़ में मार गिराया। वह गगहा के जगदीशपुर भलुआन निवासी राजीव नयन सिंह की पुत्री काजल की हत्या में मुख्य आरोपित था। पुलिस के मुताबिक, बीती 20 अगस्त की रात को विजय अपने साथियों के साथ राजीव नयन सिंह की पिटाई कर रहा था। इस दौरान वहां राजीव की बेटी काजल भी पहुंची और उसने पिटाई का विरोध किया, बदमाश नहीं माने। ऐसे में काजल पिटाई का वीडियो बनाने लगी, जिससे नाराज होकर विजय ने काजल को गोली मार दी थी। बाद में लखनऊ में इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई थी।
29 मुकदमे में वांछित एक लाख का इनामी मारा गया
जौनपुर जनपद के बीते नौ सितम्बर की रात करीब दो बजे तीन जनपदों में आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी बदमाश प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पांडेय को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशांत सुल्तानपुर जिले के अमरथू डढ़िया कोतवाली कादीपुर का निवासी था। एसपी अजय साहनी ने बताया कि वह इनामिया हिस्ट्रीशीटर था, उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसे 29 मुकदमे दर्ज थे। मुकदमे सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर और जौनपुर जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
हिस्ट्रीशीटर पर आईजी रेंज अयोध्या के स्तर से 50 हजार और जौनपुर व अम्बेडकर नगर पुलिस की तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह धनराशि अब एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।