वाराणसी- स्वस्थ मां ने 'कोविड पॉजिटिव' बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर हैरान

वाराणसी- स्वस्थ मां ने 'कोविड पॉजिटिव' बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर हैरान

जी हां डॉक्टर हैरान है... शायद ये दुनिया में पहला ऐसा मामला होगा जब एक स्वस्थ गर्भवती महिला ने कोरोना पॉजिटिव बच्चे को जन्म दिया हो। ये मामला वाराणसी में BHU में स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल का है। जहां चंदौली की रहने वाली सुप्रिया प्रजापति ने एक बच्चे को जन्म 
दिया है। सुप्रिया की 24 मई को कोविड की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी वहीं 25 मई को उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी जांच से पता चला कि वो कोविड पॉजिटिव है। चिकित्सक हैरान है कि मां अगर कोविड नेगेटिव हैं तो बच्चा कैसे पॉजिटिव हो गया। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। और डॉक्टर दोबारा जांच के बाद ही पता लगा पाएंगे कि ऐसा कैसे हो गया फिलहाल दोनों का खास ख्याल रखा जा रहा है।