पर्यावरण दिवस पर CM योगी ने लखनऊ में किया वृक्षारोपण

पर्यावरण दिवस पर CM योगी ने लखनऊ में किया वृक्षारोपण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने लखनऊ में एक पेड़ लगाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण है तो प्रकृति भी है। प्रकृति है तो जीव सृष्टि भी है। सीएम योगी ने कहा कि कोविड के बावजूद 25 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पेड़ जीवन देता है और साल में एक बार एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी देखभाल जरूर करें। सीएम ने कहा कि हम लोगों ने इस साल 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है जो वन महोत्सव के कार्यक्रम जुलाई के प्रथम हफ्ते में शुरू होंगे। प्लास्टिक पर्यावरण के लिए कहीं न कहीं हानिकारक है इसलिए हमने प्रदेश में प्लास्टिक प्रतिबंधित किया है।