UP में 12 जुलाई से पहले जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव
उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में 1,41 हजार 700 से ज्यादा पंचायत में रिक्त पड़े पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के दो पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 54 पद, ग्राम प्रधान के 28 पद और ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं। जिसमें नामांकन की तारीख 6 जून जबकि 12 जून को वोट डाले जाएंगे और 14 जून को वोटों की गिनती होगी। इस चुनाव नतीजों के बाद राज्य में एक बार फिर
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में तेजी आएगी। क्योंकि कोरोना की वजह से मई में इन चुनाव को टाला गया था। उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई से पहले जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव हो जाना है क्योंकि प्रशासकों को अधिकार जिला पंचायतों के मिले हैं वो 12 जुलाई को खत्म हो रहे हैं। माना जा रहा है कि 20 जून के बाद प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है। राज्य में 75
जिला पंचायत अध्यक्षों के पद और 826 ब्लॉक प्रमुखों के पद के लिए चुनाव होना है।