प्रयागराज: गौ मांस की सूचना से विहिप कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज: गौ मांस की सूचना से विहिप कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज,05 जनवरी(हि.स.)। धूमनगंज थाना क्षेत्र में गौ मांस मिलने की सूचना पर रविवार को विहिप के कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। यह जानकारी महानगर दक्षिण विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि पीपल गांव में गौ मांस की सूचना पर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गौ मांस के टुकड़े पाए गए है। मंदिर के पास किसी ने फेंक दिया और फरार हो गए। इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइंस पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया।
विहिप नेता संजय गुप्ता ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं जिलाधिकारी प्रयागराज से मांग किया है कि संदिग्ध गौ मांस के तस्करों की गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाय। इस घटना की जांच एसओजी टीम से कराया जाए और 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी हो इस घटना के पूरे नेटवर्क का खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाए। ऐसी कठोर कठोर कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ हो कि भविष्य में ऐसी निर्मम घटना को कोई अंजाम न दे सके। मौके पर तहरीर मुकेश कुमार गुप्ता ने दिया उनके साथ प्रमुख रूप से राघव सोनी, ऋषि, राजेश तिवारी ,संदीप गुप्ता, अवधेश पांडे,मनोज ,मनीष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।