प्रयागराज महाकुंभ में दिव्यांग जनों के अनुकूल व्यवस्था,सुगम्यता का पूरा ध्यान
प्रयागराज महाकुंभ में दिव्यांग जनों के अनुकूल व्यवस्था,सुगम्यता का पूरा ध्यान
—पूर्व केन्द्रीय मुख्य आयुक्त (दिव्यांगजन) डॉ कमलेश कुमार पाण्डेय ने टीम के साथ मेला में किया भ्रमण,व्यवस्था को सराहा
महाकुंभ नगर,05 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मुख्य आयुक्त (दिव्यांगजन) डॉ कमलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक दल ने रविवार को प्रयागराज मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दिव्यांगों के लिए व्यवस्था को परखा। पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर डॉ पांडेय ने बताया कि महाकुंभ दिव्यांग जनों के लिए पूरी तरह अनुकूल है। उन्हें स्नान के दौरान कोई कठिनाई नहीं होगी। दिव्यांगों के लिए सुगम्य व्यवस्था पर उन्होंने राज्य सरकार विशेष कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार भी जताया।
टीम में शामिल दिव्यांग जन सशक्तीकरण मंत्रालय के राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य डॉ उत्तम ओझा और डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि मेला परिसर का भ्रमण करने के बाद यह पाया कि यह मेला परिसर दिव्यांग जनों के लिए पूर्णतया अनुकूल है। मेला में कहीं भी दिव्यांगजन आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं, कुछ दिव्यांगजनों को भी साथ लेकर टीम ने व्यावहारिक अनुभव भी किया। उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ को लेकर दिव्यांग जनों के मन में है कि कुंभ मेले में उनके लिए क्या व्यवस्था है । इसी के समाधान के लिए टीम ने मेला क्षेत्र में भ्रमण किया। मेला क्षेत्र के बाहर और अंदर स्काउट वर्ल्ड बना हुआ है। कोई भी दिव्यांग व्यक्ति आसानी से कुंभ मेले में जा सकते हैं और दर्शन पूजन स्नान करके अपनी आस्था को व्यक्त कर सकते हैं ,सुगम्यता का पूरा ध्यान दिया गया है तथा किसी प्रकार की कोई दिक्कत उनके लिए नहीं है। उन्होंने बताया कि टीम में दिव्यांग स्वामी कृपानंद जी महाराज,विशाल सिंह भी मौजूद रहे।