लखनऊ होकर चलने वाली कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी, यात्रियों को मिलेगी राहत

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 10 अक्टूबर से

लखनऊ होकर चलने वाली कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, 08 अक्टूबर। रेलवे प्रशासन ने दशहरा,दीपावली और छठ पर्व पर लखनऊ होकर चलने वाली कई पूजा स्पेशल (त्योहार स्पेशल) ट्रेनों का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। पूजा स्पेशल ट्रेनों का किराया तत्काल के बराबर होगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन कटरा से 10 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कटरा से हर रविवार रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:10 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी से सुबह 6:10 बजे चलकर 11:15 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10:55 बजे कटरा पहुंचेगी।

इसी तरह से 01636 भटिंडा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक हर रविवार और बुधवार को रात 9:05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:20 बजे लखनऊ होकर सुल्तानपुर के रास्ते शाम पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 01635 वाराणसी-भटिंडा पूजा स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 11 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रात नौ बजे चलकर 1:50 बजे लखनऊ होते हुए भटिंडा रवाना होगी।

नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 अक्टूबर से

रेलवे प्रशासन के अनुसार, 01670 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 11 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे चलकर लखनऊ से रात 03:40 बजे होते हुए दरभंगा शाम 04 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01669 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से शाम 06 बजे चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से रवाना होकर लखनऊ सुबह 08:05 बजे होते हुए नई दिल्ली शाम 4:40 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह से 01674 दिल्ली-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 12 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक हर मंगल, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रात 10:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 4:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 01673 वाराणसी-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 13 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 6:30 बजे चलकर लखनऊ रात 1:20 बजे होते हुए दोपहर एक बजे दिल्ली पहुंचेगी।