जौनपुर: कुएं में गिरने से दिव्यांग की मौत

जहरीली गैस से मौत की आशंका

जौनपुर: कुएं में गिरने से दिव्यांग की मौत

जौनपुर,08अक्टूबर । खुटहन थाना क्षेत्र के मोजीपुर गांव के बैरागीपुरवा में गुरुवार की रात एक दिव्यांग व्यक्ति की घर के सामने स्थित कुएं में गिर जाने से मौत हो गई। बचाव के लिए रस्सी के सहारे कूएं में उतर रहे युवक दम फूलने की बात कही। ग्रामीणों ने उसे ऊपर खींच लिया। घंटों बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी प्रकार शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

गांव निवासी 40 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव पुत्र राम अवध यादव एक पैर से दिव्यांग था। स्वजनों ने बताया कि वह गुरुवार की रात लघुशंका हेतु बिस्तर से उठकर घर के सामने की तरफ गया। तभी कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोग भागकर कुएं पर पहुंचे। टार्च की रोशनी में देखा तो कीचड़युक्त कुएं में पुरुषोत्तम औंधे मुंह पड़े हुए थे। शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुट गए। उसकी जान बचाने के लिए गांव के ही साहसी युवक पिंटू यादव रस्सी के सहारे कुएं उतरने को तैयार हो गये। रस्सी का एक सिरा अपनी कमर में बांधा तथा दूसरा सिरा ग्रामीणों ने मजबूती से पकड़ लिया। वह टार्च की रोशनी में नीचे उतरने लगा। अभी वह तल से पांच - छह फीट ऊपर ही था कि उसने चिल्लाकर कहा कि नीचे दम घुट रहा है। ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए उसे ऊपर खींच लिया। कयास लगाया जा रहा है किपुरुषोत्तम की मौत का कारण जहरीली गैस है। बाद में पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कुएं में पानी भर कर शव को बाहर निकाल लिया।