कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए इक्यावनी शक्ति पीठ के कपाट 

कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुए इक्यावनी शक्ति पीठ के कपाट 
माँ शीतला की छवि
 
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कड़ा मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर को बंद करने का फैसला लिया है। इक्यावनी शक्ति पीठ के कपाट 15 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। आठ मई तक मंदिर बंद रहेगा। कोरोना के बढ़ते केस और लगातार हो रही मौतों को लेकर मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा के नेतृत्व में पंडा समाज की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में पंडा व पुरोहितों ने कोरोना महामारी को लेकर चिंता जताई। कोरोना महामारी की चर्चा करते हुए बताया कि गया गुरुवार को कड़ा व दारानगर में 30 लोग संक्रमित मिले थे।
इसके अलावा क्षेत्र के कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इससे कोरोना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। पंडा समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उन्हें भी सहयोग करना होगा। ये महामारी ज्यादा बढ़ने न पाएं, इसलिए इक्यावनी शक्ति पीठ कड़ा धाम को बंद करने का निर्णय लिया गया। सर्व सम्मति से लोगों ने निर्णय लेने के बाद महामंत्री विवेक कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि 15 दिन के लिए मंदिर को बंद किया जाता है। आठ मई तक मंदिर बंद रहेगा। इसके बाद मंदिर को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।