प्रयागराज: बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा-जिलाधिकारी

प्रयागराज: बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बाढ़ की सम्भावनाओं के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों की कार्ययोजना की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि सभी सम्बंधित विभाग अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने सिंचाई विभाग से बांधों एवं स्लूज गेटों की मरम्मत की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा है कि सिंचाई विभाग उसको दुरूस्त करके उसे निरंतर चेक करते रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कटान की जानकारी ली तथा सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करके चेक कर ले तथा जहां पर भी ऐसी सम्भावना है, उसे सम्बंधित विभाग या आपदा प्रबन्धन से दुरूस्त करा लें। उन्होंने नगर निगम से जलभराव एवं जल निकासी तथा सफाई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी आपके पास उपकरण है, उसे ठीक करा लें, जिससे कि समयानुसार तत्काल राहत पहुंचायी जा सके। नालों की सफाई के बारे में जानकारी ली, जिसमें नगर निगम द्वारा बताया गया कि सभी नालों की सफाई पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने पूर्व में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली कि कही पर कोई दुर्घटनाए इत्यादि तो नहीं हुई है तथा शहर में कितने ऐसे क्षेत्र है, जहां पर घरों में पानी चला जाता है, इसकों देखकर इसका पहले से व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने खाद्यान्न, मिट्टी के तेल/डीजल की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारी इसको सुनिश्चित करा लें कि राशन आदि की व्यवस्था 24 घण्टे के अंदर सुनिश्चित करा ली जायेगी। इसके लिए सभी कोटेदारों को बता दे, इसमें लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी तथा सभी तहसीलदार भी ये सुनिश्चित कर लें कि 12 घण्टे के अन्दर आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने पशुओं के चारे की क्या व्यवस्था है कि जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से लेते हुए कहां कि पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था कर ले तथा पशुओं की दवाईयों का भी किट तैयार करा लें। उन्होंने बाढ़ के दृष्टिगत डाॅक्टरों और दवाईयों की जानकारी लेते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता रहे। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि कहीं पर कोई पुलिया या सड़क डैमेज होता है, तो उसे तत्काल सही करा दें। आवागमन प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने जलकल विभाग को पानी की आपूर्ति ठीक रखने के निर्देश दिये है तथा बाढ़ चैकियों की स्थापना एवं शरणालय आदि की व्यवस्था पहले से ही तैयार कर ली जाये तथा नावों में सेफ्टी किट अवश्य रखे। सभी नावों में क्षमता के अनुसार सेफ्टी किट उपलब्ध होने चाहिए। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रांसफार्मर, ट्राली ट्रांसफार्मर तैयार रखियेगा, ताकि तत्काल सहायता पहुंचायी जा सके तथा कहीं पर भी तार जर्जर या खुले अवस्था में न मिले, इसके दुरूस्त करा लीजिए। उन्होंने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपनी तैयारी एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए अभी से तैयार रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। बैठक में एडीएम एफआर एम0के0 सिंह, एस0पी0 सिटी दिनेश सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।