प्रयागराज: उप्र टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने की बैठक, सरकार से रखी मांगें

टेंट व्यवसाय सीजनल और मौसमी लेकिन खर्च यथावत : गौरव

प्रयागराज: उप्र टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने की बैठक, सरकार से रखी मांगें

प्रयागराज, 31 मार्च । उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक गुरुवार को केपी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित हुई। प्रांतीय अध्यक्ष अशोक चावला ने जीएसटी, एमएसएमई एवं आगामी अधिवेशन के संदर्भ में चर्चा की। तदुपरांत पदाधिकारियों के विचारों को सुनकर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को मांगे प्रेषित की गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इलाहाबाद टेंट डेकोरेटर्स एंड कैटरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मांगों के बारे में बताया कि जीएसटी के संदर्भ में टेंट हाउस, बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस, मैरिज गार्डन, रिजार्ट फार्म हाउस पर वर्तमान में टैक्स की दर 18 प्रतिशत है, जिसको 12 प्रतिशत करने, सरकारी कार्यों के बिल पर भुगतान के उपरांत ही टैक्स जमा करने की छूट तथा टेंट हाउस, बैंक्वेट हॉल, रिजार्ट फार्म हाउस, मैरिज गार्डन एवं कैटरर्स से सम्बंधित सभी सेवादाताओं के लिए सेवा क्रेडिट जारी किये जाए।

उन्होंने कहा कि हमारा व्यवसाय सीजनल और मौसमी है। आंधी, तूफान, बारिश एवं कोरोना जैसी आपदाओं से प्रभावित होता है। जबकि खर्च एवं व्यय यथावत रहते हैं। सम्पूर्ण प्रदेश के विभिन्न शहरों में बैंक्वेट हाल, फार्म हाउस, नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं यूपीएसआईडी के अधीन आने वाली भूमि एवं आवासीय भूमि पर संचालित हो रहे हैं। इसका कारण यह भी है कि शहरों में सामाजिक उत्सवों के लिए स्थान की काफी कमी है। विभिन्न विभागों द्वारा समय-समय पर भूमि के गलत उपयोग के आधार पर उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है। इस व्यापार से उत्पन्न रोजगार से सरकार को टैक्स भी प्राप्त होता है। ऐसे मामलों में भूमि उपयोग एवं एकमुश्त समाधान योजना लाकर शुल्क जमा कराते हुए इन्हें नियमित कर दिया जाय। क्योंकि इससे राज्य सरकार के आय में काफी वृद्धि होगी एवं व्यापार सुचारू रूप से चलाने में सुविधा होगी। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 60 वर्ष के उपरान्त पेंशन देने की व्यवस्था की जाय।



इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अशोक चावला, महामंत्री रमाकान्त तिवारी, चेयरमैन गिरीश, कोषाध्यक्ष ओम मेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल, अरूण शर्मा, महेन्द्र जायसवाल, संजय मेहरोत्रा, संरक्षक रमेश चन्द्रा, नन्दलाल, नोयडा से मुकेश सिंहल, घनश्याम सिंह चौहान, विनोद गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, महेश गुप्ता, कानपुर से अनूप निगम, लखीमपुर से महावीर, अमलेश वर्मा, विजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, फैजाबाद से अशोक जायसवाल, मुकेश त्यागी, अशोक बाटला, सुखविंदर सिंह, अतुल सिंहल, ऋषि अग्रवाल, महामंत्री रामजी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।