इविवि कुलपति ने केंद्रीय लाइब्रेरी की एक्सटेंशन बिल्डिंग का किया शिलान्यास

नई पत्रिका ‘एयू टॉक’ के प्रथम संस्करण का अनावरण किया

इविवि कुलपति ने केंद्रीय लाइब्रेरी की एक्सटेंशन बिल्डिंग का किया शिलान्यास

प्रयागराज, 13 जुलाई । इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने बुधवार को केंद्रीय लाइब्रेरी की एक्सटेंशन बिल्डिंग का शिलान्यास किया।

इविवि के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि उक्त बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी और ऊपर की तीन मंजिल होंगी। इसमें लाइब्रेरी के पठन कक्ष होंगे। वर्तमान इमारत में करीब 600 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है। नई एक्सटेंशन के साथ इसमें 400-500 और छात्र बैठ कर पढ़ सकेंगे। इसके साथ ही इसमें किताबों के रखने के लिए भी अतिरिक्त जगह मिलेगी। ताकि लाइब्रेरी की वर्तमान बिल्डिंग की जगह की कमी को पूरा किया जा सके।



इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि नये एक्सटेंशन ब्लॉक से लाइब्रेरी की वर्तमान जरूरत और भविष्य के योजनाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की नई पत्रिका एयू टॉक के प्रथम संस्करण का अनावरण भी किया। यह पत्रिका पाक्षिक रूप से निकलेगी। पत्रिका में विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों, रचनात्मक लेखन आदि घटनाक्रम शामिल होंगे।