प्रयागराज से बुलाकर किया जहरखुरानी का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
मर्चेन्ट नेवी में फिजिकल चेकअप के का बहाना बनाकर बुलाया था फिरोजाबाद
फिरोजाबाद, 13 जुलाई । थाना दक्षिण व सर्विलांस पुलिस टीम ने बुधवार को मर्चेन्ट नेवी में फिजिकल चेकअप के नाम पर एक युवक को प्रयागराज से फिरोजाबाद बुलाकर जहरखुरानी का शिकार बनाने वाले इटावा के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सचिन तिवारी पुत्र रवि शंकर तिवारी निवासी ग्राम धींसापुर वजहा मिश्रान पोस्ट सैदाबाद थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज ने पुलिस बताया कि उसके पास लगभग तीन दिन पूर्व एक कॉल आई। कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम कैप्टन मनोज शर्मा बताते हुए कहा कि मर्चेन्ट नेवी में फिजिकल चेकअप चल रहा है आप फिरोजाबाद आ जाओ। जिस पर वह 10 जुलाई को प्रयागराज से सिक्किम महानन्दा ट्रेन से फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन आ गया। उसने बताया कि जब उसने फोन करने वाले युवक को फोन करके कहा कि वह स्टेशन पर है तो वह युवक उसे स्टेशन से अपने साथ गंगा लॉज ले गया। जहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसके पर्स में रखे तीन हजार रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, निर्वाचन कार्ड एवं मोबाइल आदि सामान की चोरी कर ली। होश में आने पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में थाना दक्षिण प्रभारी बैजनाथ सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी रवि त्यागी ने बुधवार को प्रकाश में आये अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र राजकुमार तोमर निवासी विकास कॉलोनी भाग 3 पक्का बाग हर्षवर्धन होटल के पीछे थाना इकदिल जनपद इटावा को माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से जहरखुरानी कर चोरी किया गया सम्पूर्ण माल बरामद किया है। पुलिस ने अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है।