तेजप्रताप ने पिता के लिए राजनीतिक तक छोड़ने का किया ऐलान
तेजप्रताप ने पिता के लिए राजनीतिक तक छोड़ने का किया ऐलान
पटना, 9 जुलाई। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने पिता के लिए राजनीति से भी तौबा कर लेने की बात कही है। तेजप्रताप ने कहा है उनके पिता लालू यादव स्वस्थ होकर घर चले आएं। इसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए। ना तो राजनीति और ना ही और कुछ।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है- "पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये......आप हैं तो सब है...... प्रभु मैं आपकी शरण में हूं। तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते... मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं... ना राजनीति और ना कुछ और... बस मेरे पापा और सिर्फ पापा...।"
उल्लेखनीय है कि पटना में अपने घर की सीढ़ियों से गिरने के बाद लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली ले जाया गया। अभी उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार हवन-पूजन कर ईश्वर से गुहार लगा रहे है।