टीशर्ट लोगो से महाराष्ट्र के अजनबी युवक हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

टीशर्ट लोगो से महाराष्ट्र के अजनबी युवक हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

टीशर्ट लोगो से महाराष्ट्र के अजनबी युवक हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

प्रयागराज, 27 मार्च । घूरपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के सुजावन देव की पहाड़ी पर 20 मार्च को हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को दो लोगों को घुरपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। मृतक महाराष्ट्र का निवासी था। उसकी अवैध सम्बन्ध में एक महिला के पति एवं ममिया ससुर ने पत्थर से कूच-कूच कर मौत के घाट उतारा था।

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि ब्लाइन्ड हत्या काण्ड के खुलासे में सबसे अहम भूमिका एएसपी चिराग जैन व उनकी पूरी टीम ने निभाया। गिरफ्तार आरोपितों में होलागढ़ थाना क्षेत्र के सांगीपुर गांव निवासी बृज कुमार मिश्रा उर्फ सुभम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय संकठा प्रसाद एवं बृज कुमार के मामा बारा थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी सतीश पाठक पुत्र स्वर्गीय विनय कुमार हैं।

टीर्शट के लोगों से हुई मृतक की पहचान

एसपी ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह अवैध सम्बन्ध से जुड़ा है। मृतक की पहचान महाराष्ट्र पालघर के रत्नागिरी थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण मोरों (30) पुत्र गजानन्द नारायण मोरो के रूप में की गई। मृतक की पहचान उसके शव प्राप्त हुई टीशर्ट का लोगो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ। भण्डारी सर्कल नाम की कम्पनी तक पहुंचने के बाद रत्नागिरी थाने के माध्यम से मृतक की फोटो प्रसारित कराया गया। जिसके बाद उसके परिजन तक खबर पहुंची। मृतक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मुकदमा 23 मार्च को रत्नागिरी थाने में दर्ज कराया था। मृतक की पहचान होने के बाद, मृतक के परिजनों ने आशंका जाहिर किया कि उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद मृतक के फोन की काल डिटेल के माध्यम से आरोपितों तक पुलिस पहुंची और आज उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि आरोपित की पत्नी फोन से मृतक से बातचीत करती थी और कभी-कभी विवाद करके वह यहां से पालघर अपने मां के पास चली जाती थी। जहां मृतक से उसकी पहचान हुई। हालांकि मृतक की दिमागी हालत ठीक न होने की वजह से महिला से मिलने के लिए महाराष्ट्र से यहां आया और एक योजना की तहत उसकी हत्या कर दी गई। जबकि आरोपित की पत्नी वारदात के वक्त महाराष्ट्र में थी।