पूर्व केंद्री मंत्री लोकप्रिय जन नेता स्वर्गीय प्रकाश मालवीय जयंती मनाई

पूर्व केंद्री मंत्री लोकप्रिय जन नेता स्वर्गीय प्रकाश मालवीय जयंती मनाई

पूर्व केंद्री मंत्री लोकप्रिय जन नेता स्वर्गीय प्रकाश मालवीय जयंती मनाई

अल्लापुर आवास पर मालवीय जी का 87 व मनाया गया  कोरोना नियाम का पालन करते हुए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहां मालवीय जी छात्र जीवन राजनीति सक्रिय रहे लोग इन्हें भाई जी कहते थे सत्य प्रकाश मालवीय उत्तर प्रदेश और केंद्र में मंत्री रहे नगर निगम में सभासत से लेकर मेयर तक का सफर तय किया राजनित में उनका प्रवेश कल्याण चंद्र  मोहिले (चुन्ननगुरु) के संपर्क में आने हुए मालवीय जी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा दिलाने के लिए एड़ी से चोटी तक लगाया।
 संघर्ष साफ-सुथरी राजनीति के लिए सदैव याद रखे जाएंगे छात्रों को नौजवानों को  संघर्ष करने की प्रेरणा दी ।
सत्य प्रकाश मालवीय जी विकास पुरुष थे उच्च कोटि के वक्ता थे।

सत्य प्रकाश मालवीय जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता 
इस अवसर पर धर्मराज पटेल, सत्य प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र शर्मा, डॉक्टर दिनेश, राजकुमार सिंह रज्जू, इरशाद उल्ला, लालबाबू साहू, रवि प्रकाश , डॉ वीके दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, राजेंद्र गौतम, विनोद सिंह, हरिश्चंद्र मालवीय, अब्दुल गनी, इरफान अली, खुर्शीद अनवर, दिवेंद प्रताप सिंह, कल्लू, गुड्डू आदि लोग मौजूद थे

(इरशाद उल्ला)