मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की हो रही थी तस्करी, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए नाबालिग
बंगाल, बिहार से हो रही थी बच्चों की तस्करी
प्रयागराज स्टेशन पर जीआरपी द्वारा बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया है यह बच्चे पश्चिम बंगाल और बिहार से तस्करी कर बाहर भेजे जा रहे थे और सभी की भाषा एक है और मदरसे में पढ़ रहे थे वहीं से नौकरी के लालच में इन्हें दिल्ली मुंबई और अन्य क्षेत्रों में छोटी उम्र में नौकरी करने के लिए भेजा जा रहा था अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस बताएगी बहुत बड़ा खुलासा हुआ है
प्रयागराज रेलवे जंक्शन में शुक्रवार को कई नाबालिग बच्चे पकड़े गए, जिन्हें बिहार, बंगाल से अन्य राज्यों में बाल श्रम के लिए ले जाया जा रहा था।
——ये बच्चे मदरसे में पढ़ रहे थे। वहीं से इनको बाल श्रम के लिये भेजा जा रहा था। इसके पीछे एक गिरोह काम कर रहा था।
——बाल कल्याण समिति और जीआरपी ने कार्रवाई कर इन्हें रेस्क्यू किया है।
—-बच्चों का कोविड टेस्ट किया गया है। बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट ने कहा की बच्चों को सीखा कर भेजा गया था। अब उनको उनके माता-पिता के पास भेजा जाएगा।