प्रयागराज: यूपी टेट परीक्षा: नकल कराने वाले गिरोह का पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार

यूपी टेट परीक्षा: नकल कराने वाले गिरोह का पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार

प्रयागराज: यूपी टेट परीक्षा: नकल कराने वाले गिरोह का पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार

प्रयागराज। यूपी टेट परीक्षा 2021 की परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है।

उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ के प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शंकरगढ़ कस्बा निवासी अजयदेव सिंह पटेल पुत्र मान बहादुर सिंह है। उक्त आरोपित के खिलाफ झूंसी थाने में दर्ज उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं का मुकदमा दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम घोषित है।

पूछताछ के दौरान आरोपित अजयदेव पटेल ने बताया कि पूरे गिरोह का संचालन अमित वर्मा आडिटर, ए.जी. आफिस उत्तराखण्ड करता है। वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पैसा लेकर परीक्षा पास कराने, पेपर आउट कराने और साल्वर बैठाने का काम वह उसके साथी करते है। इसी तरह ब्लूटूथ एवं अन्य डिवाइस के माध्यम से नकल कराने का प्रयास करते है। इसके लिए पच्चास हजार रूपए एडवान्स लेते हैं। इस गिरोह के खिलाफ शिवकुटी थाने में भी मुकदमा दर्ज है।

गौरतलब है कि उक्त गिरोह के संचालक अमित वर्मा आडिटर, ए.जी.आफिस उत्तराखण्ड के खिलाफ पूर्व में भी एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज ने 8 अगस्त 2021 को शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।