भदोही : नौ तस्करों के साथ दस लाख की प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद

पुलिस ने दो ट्रकों के साथ 40 लाख रुपए का माल किया बरामद

भदोही : नौ तस्करों के साथ दस लाख की प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद

भदोही, 27 मार्च । जनपद पुलिस ने 10 लाख रुपये की प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिम बंगाल से तस्करी कर दो ट्रकों में मछली दिल्ली ले जाई जा रही थी। पुलिस ने 40 कुंतल मछली के साथ 09 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मत्स्य विभाग और पुलिस की संयुक्त रूप से छापेमारी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपीगंज में स्थित पेट्रोल पंप के पास से मछली बरामद की है। प्रतिबंधित मांगुर मछली दो ट्रकों में भरकर दिल्ली ले जायी जा रही थी। बाद में यहां कुछ दिन पालने के बाद उसे दिल्ली, हरियाणा और पानीपत में खपाया जाता। तस्करों के अनुसार इसकी वहां अच्छी कीमत मिलती है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित मांगुर मछली इंसानों के खाने के लिए प्रतिबंधित है। क्योंकि मानव शरीर पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। इसलिए भारत सरकार की तरफ से प्रतिबंधित है। पुलिस ने कुल 40 कुंतल मछली बरामद की है, इसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है। तस्करों के पास से 4500 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। दो ट्रक मछलियों की कीमत मिलाकर पुलिस ने कुल 40 लाख की बरामदगी की। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 40 कुंतल मछलियों को जमीन में गाड़ दिया गया है। गिरफ्तार सभी नौ तस्कर हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है, उसमें मोहन सिंहडेहली,मेवात, रफीक मरोड़ा, नधिना मेवात, मुजाहिद नरोड़ा मेवात, संजीत सरकार मदारपुर पश्चिम बंगाल, नंदलाल बीजपुर 24 परगना पश्चिम बंगाल, सैफुद्दीन शिवदासपुर नई घाटी 24 परगना पश्चिम बंगाल, अब्दुल हमीद बावन पड़ा नदिया पश्चिम बंगाल के अलावा नंदकिशोर कश्यप नंगला गोकुल फिरोजपुर, कुलदीप भीसी मिर्जापुर हाथरस शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।