भदोही : टेंट हॉउस के गोदाम में लगी आग, सात लाख का नुकसान

आग से पूरा सामान जलकर हुआ खाक

भदोही : टेंट हॉउस के गोदाम में लगी आग, सात लाख का नुकसान

भदोही, 08 अप्रैल । जनपद के गोपीगंज नगर के राजमार्ग पड़ाव स्थित टेंट हाऊस के गोदाम में बीती रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब सात लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर नियंत्रण किया।

गोपीगंज नगर के टेंट कारोबारी महेश जायसवाल की कोईरान मोहाल में टेंट हाऊस का गोदाम है। गुरुवार की रात वह गोदाम बंद कर चला गया था। रात दो बजे उसमें आग लग गयी। जब आस पास के लोगों ने देखा तो मालिक को सूचना देते हुए आग को बुझाने में जुट गए। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। शटर बंद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। बाद में दमकल विभाग के जवानों ने शटर खोलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग गोदाम के अंदर आग काफी फैल गयी थी, जिसकी वजह से अंदर रखा टेंट का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। सम्भावना व्यक्त की जाती है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। दुकानदार महेश ने इसकी सूचना लिखित रुप से थाने में देते हुए बताया कि इस अग्निकांड से सात लाख का नुकसान हुआ है।