सावधान ! आपका बैंक खाली कर सकती हैं ऑनलाइन बिजनेस साइटें

ऑनलाइन बिजनेस साइट बनवाने के चक्कर में शिकार हुआ व्यापारी

सावधान ! आपका बैंक खाली कर सकती हैं ऑनलाइन बिजनेस साइटें

भदोही, 08 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश की भदोही जनपद की पुलिस ने साइबर अपराध पर नियंत्रण कसने के लिए बड़ी पहल शुरू की है। इस कार्य में पुलिस ने ''वर्ल्ड मार्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट'' की नकेल कसकर पीड़ित व्यापारी के बैंक खाते में 17,700 रुपये को राशि वापस जमा करायी है। इसके साथ व्यापारी ऑनलाइन बिजनेस ठगी का शिकार होने से बच गया।

जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने साइबर अपराध की रोकथाम हेतु ''साइबर क्राइम सेल'' को निर्देशित किया है कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही की जाये। इस सम्बन्ध में औराई थाना के गांव चकमसूद निवासी धनंजय कुमार जायसवाल पुत्र दशरथ जायसवाल ने आढ़त के लिये ''ऑनलाइन प्लेटफार्म सर्च'' कर अपना व्यापार बढ़ाना चाहा। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही हमने साइट पर जाकर सर्च किया तभी एक मोबाइल नम्बर से काल आयी और बताया गया कि संबंधित व्यक्ति ''वर्ल्ड मार्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट'' से बात कर रहा है। उसने अपना नाम राजा बताया। इसके बाद उसने कंपनी की डायरेक्टर रंजना कुमारी से बात कराया।

पीड़ित के अनुसार रंजना कुमारी ने बात करने के बाद ''जयश्री ट्रेडर्स'' के नाम से प्रोफाइल बनाने के लिए 17,700 रुपए का खर्च बताया। इसके बाद वह पैसा बैंक आफ बडौदा के ''डिजि बिजनेस वर्ल्ड'' खाते में जमा करा लिया। इसके बाद भी बिजनेस साइट नहीं बनायी गयीं। बाद में सम्बन्धित कंपनी की तरफ से 80,000 रुपये और जमा करने का दबाव बनाया गया।पैसे न भेजने पर पहले से जमा राशि न वापस करने की बात बतायी गयी।

पीड़ित धनंजय कुमार जायसवाल को अब समझ में आ चुका था कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। उसने इसकी शिकायत साइबर सेल में की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए जनपद की साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर जमा करायी गयीं सम्पूर्ण धनराशि के निकासी पर रोक लगा दी।

साइबर सेल की तरफ से नकेल कसे जाने के बाद पुलिस का दावा है कि सम्बंधित कंपनी ने सम्पूर्ण धनराशि 17,700 रुपये बैंक खाते में वापस कराया। भुक्तभोगी ने साइबर सेल और पुलिस अधीक्षक भदोही की इस पहल पर बेहद खुश है। इस अपराध को बेनकाब करने में साइबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई जिसमें एसआई आशीष सिंह,प्रभारी साइबर क्राइम सेल, उप निरीक्षक अरविन्द यादव,आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा,अंकित त्रिपाठी,अमित कुमार राय शामिल रहे।