बाहुबली विजय मिश्र और बेटे-बहू के बैंक खातों से एक करोड़ की नगदी जब्त
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई
भदोही, 27 मई। योगी सरकार में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। संपत्ति और बलात्कार जैसे मामलों के आरोप में आगरा जेल में निरूद्ध होने के बाद भी पुलिस का शिकंजा उन पर कसता जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने उनके बेटे-बहू और परिवार के अन्य सदस्यों के निजी संस्था के बैंक खातों को सीज कर 1,28,88,900 रुपये जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि विधायक और उनके परिवारिक करीबियों के निजी संस्था एवं बैंक खातों को सीज कर अपराधिक तरीके से अर्जित की गई पैसे को जब्ती की कार्रवाई की गयी है। इस दौरान एक करोड़ 28 लाख की नकदी जब्त की गई है। यह सारी संपत्ति आपराधिक कृत्य के जरिए विजय मिश्रा और उनके पारिवारिक करीबियों की तरफ से जुटाई गई थी। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
गैंगस्टर सहित बलात्कार के गंभीर आरोप में बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र जेल में बंद है। जिस तरह से विजय मिश्र के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है अभी तक किसी राजनेता के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई नहीं देखने को मिली है। हालांकि भ्रष्टाचार के आरोप में लोगों को जेल जाना पड़ा है।