पृथ्वी दिवस पर होगी अयोध्या के कुंडों की विशेष सफाई

पृथ्वी दिवस पर होगी अयोध्या के कुंडों की विशेष सफाई

पृथ्वी दिवस पर होगी अयोध्या के कुंडों की विशेष सफाई

अयोध्या, 19 अप्रैल (हि.स.)। आगामी 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर अयोध्याधाम के कुंडों की विशेष सफाई होगी और पर्यावरण संरक्षण की चिंता मुखर होगी। पृथ्वी दिवस की तैयारियों के मददेनजर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने अयोध्या धाम के समस्त कुंडों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त ने सीताकुंड, विद्याकुंड, दशरथकुंड, मनिमुनि कुंड एवं अन्य पौराणिक जल स्रोतों का निरीक्षण किया। उन्होंने पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने एवं जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अयोध्या धाम स्थित समस्त कुंडों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए मातहत अमले को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, जल की शुद्धता, जल निकासी, किनारों की स्वच्छता, पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण की प्रगति की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने समस्त कुंडों की रोस्टरवार नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जल में किसी प्रकार की गंदगी न रहने पाए तथा आसपास के क्षेत्रों में प्लास्टिक एवं अन्य कचरे का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से किया जाए।

उन्होंने कुंडों की सफाई हेतु पैडल बोट खरीदने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समस्त कुंडों के बाहर उनके महत्व एवं जनसमस्या के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1533 अंकित कराने तथा एंटी लिट्रिंग संदेश अंकित कराने के निर्देश दिए गए, जिससे स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक किया जा सके।

उन्होंने बताया कि पृथ्वी दिवस पर अयोध्या धाम के समस्त कुंडों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखने के लिए कुंडों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि ये न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

नगर आयुक्त ने नागरिकों से प्राकृतिक जल स्रोतों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए जनसहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर अयोध्या का निर्माण तभी संभव है, जब हर नागरिक इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए।

अग्निकुंड एवं मनिमुनि कुंड का होगा सौंदर्यीकरण

नगर आयुक्त ने अयोध्या धाम के प्रमुख कुंडों के निरीक्षण के दौरान सीताकुंड वार्ड में स्थित अग्निकुंड एवं मणिपर्वत से पूर्व स्थित मनिमुनि कुंड के सौंदर्यीकरण के लिए श्री अयोध्याजी तीर्थ विकास परिषद की ओर से कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 को कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कुंडों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें नगर निगम को हैंडओवर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, जिससे समस्त प्राचीन कुंडों की विधिवत स्वच्छता एवं संरक्षण कर जनोपयोगी बनाया जा सके।