कोरोना के 8 दिन में 77,000 सक्रिय मामले कम- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में 30 मई को 3 लाख 10 हजार सक्रिय मामले थे जो आज घटकर 2 लाख 33 हजार तक आ गए हैं। सीएम ने बताया कि 8 दिन के अंदर 77 हजार सक्रिय मामले कम हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 38 हजार पॉजिटिव मामले आए थे आज 23 हजार मामले आए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल सोमवार से 11 और जिलों में हम लोग 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कल सुबह 7 बजे से कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 17 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है।