कुंडा में चार ब्लाक प्रमुख सीटों पर राजा भईया का कब्जा

कुंडा में चार ब्लाक प्रमुख सीटों पर राजा भईया का कब्जा

कुंडा में चार ब्लाक प्रमुख सीटों पर राजा भईया का कब्जा

प्रतापगढ़, 10 जुलाई । जिले में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भईया ने कुंडा की चार ब्लाक प्रमुख सीटों पर कब्जा कर लिया। शनिवार को हुए मतदान और मतगणना के बाद आये परिणाम में चारों सीटें राजा भईया समर्थित ने जीत हासिल किया।

कुंडा तहसील के चार विकासखंडों में कुंडा और बिहार विकासखंड में तो भाजपा उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सकी थी। शेष बाबागंज और कालाकांकर विकास खंड में भाजपा के उम्मीदवार जनसत्ता दल के उम्मीदवारों के सामने अपनी जमानत तक नहीं बचा सके।

कुंडा में पड़े 125 मतों में से 111 मत जनसत्ता दल की उम्मीदवार रीता सिंह को मिले। रीता सिंह के पति संतोष सिंह इससे पहले के कार्यकाल में कुंडा से ब्लाक प्रमुख रहे। अपने सरल स्वभाव और मृदु व्यवहार के चलते संतोष सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच लोकप्रिय रहे हैं। ऊपर से राजा भइया के समर्थन ने उन्हें और मजबूती प्रदान कर दी।



कालाकांकर विकास खंड में जनसत्ता दल के उम्मीदवार रमेश सरोज को कुल पड़े 77 मतों में से 68 मत प्राप्त हुए। भाजपा उम्मीदवार को यहां मात्र 8 वोट मिले। एक मत अवैध रहा। उधर बाबागंज विकास खंड में जनसत्ता दल की उम्मीदवार मालती देवी को 62 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार को यहां मात्र 17 मात्र प्राप्त हुए। सपा के उम्मीदवार को सिर्फ उन्हीं का एक मत प्राप्त हुआ।



बिहार विकासखंड में पहले ही जनसत्ता दल के उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। इस तरह से कुंडा तहसील क्षेत्र की चारों ब्लाकों में केन्द्र और प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को करारा झटका पंचायत चुनाव में लगा है।