सेल्फी विद डॉटर कैंपेन ने लिया वैश्विक आंदोलन का रूप, मन की बात में सुनील जागलान का पांच बार से अधिक किया गया जिक्र

सेल्फी विद डॉटर कैंपेन ने लिया वैश्विक आंदोलन का रूप, मन की बात में सुनील जागलान का पांच बार से अधिक किया गया जिक्र

सेल्फी विद डॉटर कैंपेन ने लिया वैश्विक आंदोलन का रूप, मन की बात में सुनील जागलान का पांच बार से अधिक किया गया जिक्र

नई दिल्ली, 30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100 वीं कड़ी का रविवार को प्रसारण हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने हरियाणा के जींद के सुनील जागलान के अभियान से की। प्रधानमंत्री ने सुनील जागलान के सेल्फी विद डॉटर कैंपेन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इससे बहुत सीखने को मिला।



प्रधानमंत्री ने सुनील जागलान के साथ बात भी और जागलान ने भी बताया कि उनकी बिटिया ने मन की बात में जिक्र आने के बाद अपने स्कूल में सबसे हस्ताक्षर कराकर कार्ड भेजा था- थैंक्यू मोदी जी। प्रधानमंत्री ने जागलान से बातचीत में कहा कि बहुत ही कम समय में सेल्फी विद डॉटर कैंपेन ग्लोबल कैंपेन का रूप ले लिया है। इस कैंपेन का सेल्फी या तकनीक से कोई संबंध नहीं है। यह एक बेटी की अहमियत से जुड़ा कैंपेन है। इस कैंपेन से लोगों को बेटी अहमियत का भी पता चला है। यही वजह है कि इस कैंपेन की वजह से हरियाणा में बेटियों की संख्या बढ़ी है।



प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा में लड़कों के मुकाबले बेटियों की संख्या काफी कम थी। इसी वजह से पानीपत में पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज किया। सुनील जागलान ने नौ जून 2015 को ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान शुरू किया।

सुनील जागलान के इस कैंपेन का जिक्र मन की बात कार्यक्रम में पांच बार से अधिक बार किया गया है। रविवार को भी इस कैंपेन का जिक्र होने पर सुनील जागलान ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जमीन से जुड़े उस हर व्यक्ति के प्रयास की आवाज है जिनका कभी जिक्र भी नहीं किया जाता। यह कार्यक्रम पूरे विश्व में अपने आप में एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम है जहां लोगों की बात करोड़ों लोगो तक न सिर्फ पहुंचती है बल्कि महसूस भी की जाती है, लोगों को प्रेरित भी करती है। यही वजह है कि सेल्फी विद डॉटर एक वैश्विक आंदोलन का रूप ले चुका है। यह कार्यक्रम यूं ही जारी रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सुनील जागलान के कैंपेन का पहले 28 जून 2015 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 13 नवंबर, 2015 को इंग्लैंड के वेंबले सिटी में प्रवासी भारतीयों से रूबरू होते हुए हरियाणा और ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। जागलान ने साल 2012 में बीबीपुर गांव में एक महिला-उन्मुख खाप पंचायत ‘लाडो पंचायत’ का आयोजन किया था, जिसमें कई महिलाओं ने भाग लिया और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाई।