दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, शोक की लहर
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, शोक की लहर
7 जुलाई। दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया। 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे आखिरी सांसें लीं।
काफी लंबे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार के निधन की जानकारी उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने ट्वीट कर दी है- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साहब हमारे बीच नहीं रहे।
दिलीप कुमार को सांसों में तकलीफ के कारण 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है।
दिलीप कुमार अभिनय के अपने खास अंदाज और संवाद अदायगी के लिए मशहूर हुए। 11 दिसंबर 1922 को पैदा हुए दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उन्होंने 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। तकरीबन पांच दशकों की अभिनय यात्रा में दिलीप कुमार ने 65 से अधिक फिल्मों में काम किया और कई बेमिसाल फिल्में दीं।
जिनमें अंदाज, आन, दाग, देवदास, आजाद, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम जैसी फिल्में शामिल हैं।