अगरतला-सिकंदराबाद के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

अगरतला-सिकंदराबाद के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

अगरतला-सिकंदराबाद के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी, 07 नवम्बर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए नवम्बर में सिकंदराबाद और अगरतला के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन प्रत्येक दिशा से तीन ट्रिप के लिए चलेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 07030 सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल तीन ट्रिप के लिए सिकंदराबाद से 8, 15 और 22 नवम्बर (सोमवार) को 16.35 बजे रवाना होगी तथा गुरुवार को 03.00 बजे अगरतला पहुंचेगी। विपरित दिशा में, ट्रेन संख्या 07029 अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल तीन ट्रिप के लिए अगरतला से 12, 19 और 26 नवम्बर (शुक्रवार) को 06.10 बजे रवाना होगी तथा रविवार को 14.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन माथाभांगा और ग्वालपारा टाउन होकर चलेगी तथा अपने दोनों ओर के सफर के दौरान पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बंगाईगांव, कामाख्या, गुवाहाटी, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मनगर और अमबासा स्टेशन पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टीयर, एसी-3 टीयर, शयनयान श्रेणी और साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के साथ लगेज वैन भी उपलब्ध होंगे।

उल्लेखनीय है कि त्यौहारी मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए पूसीरे डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, जोगबनी, किशनगंज आदि स्थानों से पुरी, कन्याकुमारी, नई दिल्ली, जम्मू तवी, उदयपुर आदि स्थानों के लिए पहले से ही स्पेशल ट्रेनें चला रही है।