कोरोना बढ़ाने में कौन-कौन से 10 राज्य जिम्मेदार?
देश में कोरोना बढ़ाने में देश के 10 राज्य सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं क्योंकि कोरोना वायरस के 82.82 प्रतिशत नए मामले इन राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढोतरी हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 780 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।