दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई 500 पार
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई 500 पार
नई दिल्ली, 05 नवंबर । दिल्ली-एनसीआर में दीपावली के बाद वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार दोपहर बाद गंभीर स्थिति में बना रहा। आज दिल्ली के अधिकतर जगहों पर एक्यूआई 500 तक दर्ज किया गया। दोपहर एक बजे के आस-पास दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका सबसे प्रदूषित रहा। यहां पीएम 2.5 का स्तर 500 पार दर्ज किया गया।
वहीं दिल्ली से सटे पड़ोसी शहरों फरीदाबाद (454), ग्रेटर नोएडा (410), गाजियाबाद (438), गुड़गांव (473) और नोएडा (456) में वायु गुणवत्ता आज सुबह गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक में शून्य और 50 के बीच को ''अच्छा'', 51 और 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 और 200 के बीच ''मध्यम'', 201 और 300 के बीच ''खराब'', 301 और 400 के बीच ''बहुत खराब'', और 401 और 500 के बीच को ''गंभीर'' माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञों का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ने की मुख्य वजह यहां दीपावली पर पटाखों का अधिक इस्तेमाल और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना रहा है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार दिल्ली में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण का हिस्सा बढ़कर बृहस्पतिवार को 25 प्रतिशत पर पहुंच गया था। शुक्रवार तक 35 प्रतिशत पर रहा और शनिवार तक 40 प्रतिशत पर पहुंचने की आशंका है।