नशे में अवैध पिस्टल से फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत

नशे में अवैध पिस्टल से फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत

नशे में अवैध पिस्टल से फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत

वाराणसी,5 नवम्बर। दीपावली पर्व पर गुरुवार रात सिगरा थाना क्षेत्र के पिशाचमोचन स्थित कामायनी नगर कॉलोनी पार्क में संदिग्ध परिस्थिति में 30 वर्षीय युवक के गले में गोली लग गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गईं । शुक्रवार को क्षेत्र में चर्चा रही कि अपराधी प्रवृत्ति का युवक अपने साथियों के साथ नशे में धुत होकर अवैध असलहे से हवाई फायरिंग कर रहा था। तभी उसे गोली उसे लग गई थी।

पिशाचमोचन कॉलोनी निवासी चंदन श्रीवास्तव उर्फ अमन (30) गुरुवार की रात अपने दोस्त देवेश, सचिन, जीतू और सतीश पाल के साथ कामायनी नगर कॉलोनी पार्क में बैठ कर शराब पी रहा था । नशे में धुत होने के बाद चंदन ने अपना अवैध असलहा निकाला और दोस्तों को दिखाने के बाद उसमें गोली भर कर हवा में फायरिंग करने लगा। इसी दौरान पिस्टल से निकली गोली चंदन की गर्दन को आर-पार कर गई। यह देख साथी मौके से पिस्टल लेकर भाग निकले। कुछ देर बार क्षेत्रीय लोगों की नजर पड़ी तो चंदन के परिजन और पुलिस को जानकारी दी। परिजन उसे लेकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने मृतक के परिजनो के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में चंदन और उसके दोस्त पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर मृत चंदन के दो दोस्तों को पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया। दोनों से पुलिस ने देर तक पूछताछ की। मृतक के परिजन का आरोप है कि देवेश, सचिन, जीतू और सतीश ने उनके बेटे के साथ कहासुनी में गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।