जौनपुर: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

तेज रफ्तार बनी युवकों की मौत का कारण

जौनपुर: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

जौनपुर, 5 नवंबर। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात दीपावली पर्व के अति उत्साह में तेज रफ्तार से बाइक चलाना तीन युवकों को भारी पड़ गया। इसकी कीमत उन नवयुवकों को अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि इनोवा कार के पिछले दरवाजे से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गये और तीनों नवयुवक दुर्घटना स्थल से करीब 50-60 फीट दूर छिटक कर गिर गये। उनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने चिकित्सालय लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की शिकार चारपहिया वाहन को कब्जे में ले लिया।

थाना क्षेत्र से लगे जनपद सुल्तानपुर के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव से डॉ. जेपी दूबे दीपावली पूजन के पश्चात अपने परिजन के साथ गुरुवार की रात दो कार से शाहगंज आ रहे थे। जैसे ही डॉ. दूबे की इनोवा कार कलान चौराहे पर पहुंची, तभी बीबीगंज बाजार की तरफ से आ रहे अपाचे बाइक सवार युवकों ने इनोवा कार के पिछले दरवाजे पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार तीनों नवयुवक घटना स्थल से 50-60 फीट की दूरी पर छिटक कर गिरे। अपाचे बाइक के भी परखच्चे उड़ गये। डॉ दूबे ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस उक्त घायलों को चिकित्सालय ले गई जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार की रात डिहवा भादी निवासी अतुल राजभर (15 वर्ष) पुत्र संजय अपने पड़ोसी दोस्त अरसलान (16) वर्ष पुत्र शकील अहमद के साथ अपने फुफेरे भाई संतोष को उसके गांव देवनगर थाना अखण्डनगर, जनपद सुल्तानपुर छोड़ने गया था। वहां से सन्तोष के दोस्त गाजियाबाद निवासी रोहित यादव (19 वर्ष) के साथ अपाचे बाइक से तीनों शाहगंज लौट रहे थे। कलान चौराहे के पास पहुंचे, जहां बाइक इनोवा कार के पिछले दरवाजे में टकरा गयी। बाइक चला रहे रोहित (19) व अतुल (15) की मौके पर ही मौत हो गई। गम्भीर हालत में अरसलान (16) को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन में कोहराम मच गया।