भूकंप में सीरिया, तुर्की में मारे गये नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए काशी में प्रार्थना
लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि,दुआ- ख्वानी भी
वाराणसी, 10 फरवरी । तुर्की और सीरिया में आये भूकंप में कम से कम 3800 लोग मारे गए हैं और करीब 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हृदय विदारक त्रासदी से काशी में भी लोग मर्माहत है। शुक्रवार शाम इस्लामिक सद्भावना फाउण्डेशन एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में मृत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और दुआख्वानी की ।
फाउण्डेशन के ट्रस्टी/ सचिव अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ,प्रचारिणी सभा के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत निर्भीक के प्रमुख संयोजन में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख एजाजुद्दीन ने कहा कि हम सब भारतवासी तुर्की व सीरिया के नागरिकों के साथ है । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टर्की और सीरिया के नागरिकों के लिए जो सहयोग किया है। वह मानवता के इतिहास में कम ही देखने को मिलता है ।
शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक आत्माओं में ईश्वर का वास होता है। हम सब मृत नागरिकों की आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। सुफियान अहमद ने कहा कि इस त्रासदी से भारत का हर नागरिक दुखी है, हम सब मृतकों को जन्नत नसीब हो ऐसी दुआ करते हैँ। श्रद्धांजलि सभा में सैयद एजाज,अरुण मिश्रा, बाबू भाई उर्फ बाबू खान, जीशान अहमद अतीक,जावेद , गायक गोपाल त्रिपाठी, गायक-अनुज दुबे आदि शामिल रहे।