गंगोत्री से गंगासागर तक जगा रहे गंगा संरक्षण की अलख, काशी में की गंगा तलहटी की सफाई

गंगा आरती कर दिया संदेश 'आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी'

गंगोत्री से गंगासागर तक जगा रहे गंगा संरक्षण की अलख, काशी में की गंगा तलहटी की सफाई

वाराणसी, 17 मार्च । गंगा संरक्षण का संदेश लेकर गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा के क्रम में अतुल्य गंगा टीम गुरूवार को वाराणसी पहुंची। शहर में पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल अतुल्य गंगा ने दशाश्वमेध घाट पर वाराणसी नमामि गंगे टीम के साथ श्रमदान कर गंगा तलहटी की घंटों सफाई की।

दल ने प्राचीन शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट, प्रयाग घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा के अंदर से बेकार कपड़े, पॉलिथीन, मूर्तियां आदि निकालकर लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। गंगा तलहटी की सफाई के पूर्व सैन्य अधिकारीयों ने नमामि गंगे टीम के सदस्यों व घाट पर उपस्थित नागरिकों के साथ राष्ट्र ध्वज संग आरती कर मां गंगा का अभिनंदन किया।

पूर्व सैन्य अधिकारियों के दल ने बताया कि अतुल्य गंगा टीम की यह यात्रा 1 मार्च को गंगोत्री के उत्तरकाशी से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को गंगासागर में समाप्त होगी। साइकिल यात्रा के दौरान हम गांव-गांव, शहर-शहर गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण का संदेश लोगों को दें रहे हैं। जनसंपर्क द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का आवाह्न कर रहे हैं। गंगा तटीय क्षेत्रों में अधिकाधिक पौधरोपण करना हमारा लक्ष्य है। दल में सेना के पूर्व इंजीनियर गोपाल शर्मा, कर्नल मनोज केश्वर,लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहुमी के नेतृत्व में लेफ्टिनेंट जनरल आलोक, मेजर जनरल शिव जायसवाल, कैप्टन इंडियन नेवी नवजोत सिंह, ब्रिगेडियर विकास रोहेला, कर्नल दर्शन मेहता,लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र कृष्णिया, अवधेश त्यागी, भार्गव मेहता, डॉ अभय नक्सने, मंजू नक्सने, लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र महापात्रा, कालेश्वर मिश्रा, पर्वतारोही विष्णु सेमवाल, लांस नायक प्रवीण कुमार शामिल हैं।