शोक में डूबा जम्मू-कश्मीर, राकेश पंडिता का हुआ अंतिम संस्कार
पुलवामा के त्राल में नगर पार्षद राकेश पंडिता का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बुधवार को त्राल में राकेश पंडिता की तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अंतिम संस्कार के बाद राकेश पंडिता के बेटे ने कहा कि पापा ही घर में अकेले कमाने वाले थे मेंरी मम्मी हाउस वाइफ है और चाचा विकलांग है। मैं सरकार से यहीं चाहता हूं कि अगर ये साजिश है तो इसके पीछे कौन लोग हैं। पुलिस के मुताबिक पंडिता की हत्या तब की गई थी जब वो अपने पड़ोसी के घर मिलने गए हुए थे। राकेश पंडिता श्रीनगर में सुरक्षित आवास पर रह रहे थे और उनकी सुरक्षा के लिए दो PSO भी तैनात किए गए थे हालांकि त्राल की घटना के दौरान पार्षद के साथ दोनों PSO नहीं थे। वहीं पुलिस के मुताबिक हमले के बाद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।