पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग तेज
बंगाल में हुई हिंसा को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने चुनाव नतीजों के बाद हो रहे खून खराबे, हत्या और बलात्कार की घटनाओं की CBI से जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा एक NGO ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पश्चिम
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार की है। याचिका में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। ऐसे में राष्ट्रपति शासन ही विकल्प है। गौरव भाटिया ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि TMC के कार्यकर्ता उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जिन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में किसी अन्य पार्टी को वोट दिया था। तृणमूल कांग्रेस की छत्रछाया में लोकतंत्र का 'नंगानाच' हो रहा है। उन्होंने याचिका में कहा कि TMC कार्यकर्ताओं पर FIR तक दर्ज नहीं की गई।