बंगाल में कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी- जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जायजा लेने कोलकाता पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैं हो हमें चिंता में डालती हैं। ऐसी घटनाएं भारत
के विभाजन के समय मैंने सुनी थी लेकिन आजाद भारत में चुनाव के नतीजों के बाद इतनी असहष्णिुता हमने आज तक नहीं देखी। जे पी नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर जो प्रहार हो रहा है उसको व्यक्तिगत रूप से देखने और कार्यकर्ताओं के साथ इस विपत्तिकाल में खड़े होकर प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ने के लिए बीजेपी कृतसंकल्प है। वहीं राज्पाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन करके कानून और व्यवस्था की स्थिति
पर चिंता और दुख जताया है। जे पी नड्डा ने गोपालनगर में हिंसा प्रभावित बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा किया