पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जिला कमांडर नियाज लोन सहित लश्कर के पांच आतंकी ढेर
पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जिला कमांडर नियाज लोन सहित लश्कर के पांच आतंकी ढेर
पुलवामा, 02 जुलाई। पुलवामा जिले के हाजिन के अंतर्गत राजपोरा इलाके में गुरुवार देर रात से जारी मुठभेड़ में शुक्रवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर नियाज लोन सहित पांच आतंकियों को मार गिराया।
इस दौरान सेना की 44 आरआर का एक हवलदार काशी राव शहीद हुआ है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तलाशी के दौरान हथियार भी बरामद किए हैं। पूरे क्षेत्र को एक बार फिर खंगालने के बाद अभियान समाप्त हो गया है। आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीटर पर जानकारी दी कि पुलवामा मुठभेड़ में पांच आतंकियों का मारा जाना एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के पांच आतंकी मार गिराये गये हैं, जिनमें जिला कमांडर नियाज लोन तथा एक पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पुलवामा जिले के हाजिन क्षेत्रान्तर्गत राजपोरा इलाके में पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई। उसके आधार पर सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि गोलीबारी के बीच सुरक्षाबल आतंकियों से समर्पण करने की अपील करते रहे लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों की अपील को अनसुना करके गोलीबारी करते रहे। पूरी रात सुरक्षाबलों ने कई बार आतंकियों से यह अपील दोहराई लेकिन उन पर इस अपील का कोई असर नहीं हुआ।
शुक्रवार सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया। सुबह ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। इसके बाद जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोपहर में दो और आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबल हर आतंकी की मौत के बाद आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील करते लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। अंत में सुरक्षाबलों ने घेरे में फंसे दो और आतंकियों को मार गिराया।
इसके साथ ही इस मुठभेड़ में कुल पांच आतंकी मारे गए। सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित थे। मुठभेड़ के बाद चलाए गए तलाशी अभियान में मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। चार आतंकियों की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल