कोरोना केस बढ़े, केजरीवाल ने मांगी केंद्र से मदद
दिल्ली में कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हजार केस आए हैं। जो चिंता की बात है पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर करीब 30 प्रतिशत हो गया है। मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है। उन्होंने
कहा कि कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है पूरी दिल्ली में 100 से भी कम बेड बचे हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है। आपको बता दें दिल्ली में दो दिन से वीकेंड कर्फ्यू जारी है लेकिन कोरोना के मामलों में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है।