कुलगाम मुठभेड़ः तीन आतंकी ढेर, अभियान जारी

कुलगाम मुठभेड़ः तीन आतंकी ढेर, अभियान जारी

कुलगाम मुठभेड़ः तीन आतंकी ढेर, अभियान जारी
कुलगाम, 30 जून (हि.स.)। कुलगाम जिले के चिम्मीर क्षेत्र में बुधवार दोपहर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड में सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। जिससे इस मुठभेड़ में अभी तक मारे गए आतंकियों की संख्या तीन हो गई है। गोलीबारी फिलहाल रूक गई है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों की संभावना के चलते तलाशी अभियान चलाया है। 
बुधवार दोपहर कुलगाम पुलिस को जिले के चिम्मीर क्षेत्र में अपने गुप्त सूत्रों से आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील भी की लेकिन आतंकी नहीं माने और गोलीबारी जारी रखी। दोपहर में ही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था जबकि उसके बाद से वहां मौजूद अन्य आतंकियों से सुरक्षाबल लगातार और बार-बार आत्मसम्पर्ण की अपील करते रहे। लेकिन जब आतंकी नहीं माने और गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें देर शाम एक और आतंकी को मार गिराया गया। मारे गये आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया है। क्षेत्र में फिलहाल अभियान जारी है।