हिंदुओं की सहिष्णुता को कमजोरी ना समझे राजस्थान सरकार : पवन श्रीवास्तव
हिंदुओं की सहिष्णुता को कमजोरी ना समझे राजस्थान सरकार : पवन श्रीवास्तव
प्रयागराज, 23 अप्रैल । भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। कहा कि हिंदुओं की सहिष्णुता को राजस्थान सरकार कमजोरी ना समझे।
पुतला दहन के अवसर पर भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अलवर के राजगढ़ में हिंदुओं की आस्था श्रद्धा का 300 वर्षों पुराना मंदिर ढहा दिया गया। जिससे हिंदू जनमानस की श्रद्धा को ठेस पहुंची है। उन्होंने नव संवत्सर के दिन करौली घटना का भी जिक्र करते हुए राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं के सहिष्णुता को राजस्थान सरकार कमजोरी न समझे। मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति बंद कर हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का सम्मान करे। वरना राजस्थान की कांग्रेसी सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हिंदू समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने एवं मंदिर का पुनर्निर्माण कराने की जोरदार मांग की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, गौरीश आहूजा, विहिप नेता विनोद सोनकर, योगी सत्यम महाराज, विष्णु पांडे, संदीप चौहान, सूरज सोनकर, कुशाग्र श्रीवास्तव, पवन केसरवानी, नंदजी, आशीष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।