कोरांव पुलिस ने जुआं खेलने में संलिप्त दस लोगो को किया गिरफ्तार
सत्यम तिवारी
कोरांव प्रयागराज । अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने हेतु संचालित अभियान के तहत शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश व क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोरांव सुरेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा कोरांव से अवैध जुआं में संलिप्त दस नफर अभियुक्तों को फड़ पर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखकर जुआं की फड़ पर से अभियुक्त भागने की फिराक में आये किन्तु पुलिस ने धर दबोचा जहां से पुलिस को फड़ पर 42200 रूपये नकद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुए।
अभियुक्तों की जमातलाशी के दौरान उपरोक्त के पास से 11000 रूपये और भी बरामद हुआ। इस तरह से कुल मिलाकर जुआरियो के पास से 53200 रूपये बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी शहीद नगर कोरांव , मोहन पुत्र श्याम लाल बैदवार , कृष्ण बहादुर पुत्र राम सुपारस संसारपुर , हरेन्द्र सिंह पुत्र दया शंकर संसारपुर , इमरान अली पुत्र मोहम्मद गौस मालवीय नगर कोरांव , अंकित सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह मोती नगर , बबलू सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह मोती नगर , वर्चस्व श्रीवास्तव पुत्र गिरीश चन्द्र अम्बेडकर नगर , प्रेम कुमार पुत्र देवदास महुली , अनिल सिंह पुत्र बालेश्वरी प्रसाद शास्त्री नगर कोरांव समाहित रहे। उपरोक्त सभी अभियुक्तों के खिलाफ समुचित कार्रवाई दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। पुलिस की सख्त कार्यवाहियों से इलाकाई अवैध कामों में संलिप्त अपराधियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से टीम नेतृत्व कर्ता उपनिरीक्षक रवि कुमार शर्मा , सन्तोष कुमार सहित कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।