प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड की जांच को सपा की छह सदस्यीय टीम गठित
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड की जांच को सपा की छह सदस्यीय टीम गठित
लखनऊ, 23 अप्रैल । प्रयागराज के थरवई में हुई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सामूहिक हत्या मामले में राजनीति शुरु हो गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज जायेगा। पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में सौंपेगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने इस सम्बंध में शनिवार को एक पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया है कि छह सदस्यीय का प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज जायेगा। इस टीम में पूर्वमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह, विधायक पूजा पाल, पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव, पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव और विधायक गीता पासी शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।