प्रयागराज: फंदे से लटका मिला महिला का शव
प्रयागराज: फंदे से लटका मिला महिला का शव

प्रयागराज, 04 अप्रैल (हि.स.)। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में कटौहुला रसूलपुर मोहल्ले में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट थाने में सूचना दी गई कि कटौहुला रसूलपुर मोहल्ला निवासी रेखा देवी 34 वर्ष पत्नी बबलू भारतीय का शव कमरे के अन्दर फन्दे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।