प्रयागराज: एकतरफा प्रेम के चलते युवक ने की थी चार लोगों की हत्या

प्रयागराज: एकतरफा प्रेम के चलते युवक ने की थी चार लोगों की हत्या

प्रयागराज: एकतरफा प्रेम के चलते युवक ने की थी चार लोगों की हत्या

प्रयागराज, 28 नवम्बर। फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते उसने ही वारदात को अंजाम दिया है।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुरुवार को फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। मृतकों में फूलचंद (50), उसकी पत्नी मीनू (45), बेटा शिव (10) और 17 वर्षीय बेटी शामिल थी। सभी के खून से लथपथ शव सुबह घर के भीतर पड़े मिले थे। धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा गया था। इस हत्या का खुलासा करने के लिए टीमों को लगाया गया था।

एडीजी ने बताया कि मामले की जांच कर रही सर्विलांस और एसओजी टीम ने मृतका के मोबाइल को कब्जे में लिया। मोबाइल की जांच की तो पवन कुमार सरोज का नाम प्रकाश में आया। मोबाइल के आधार पर मिले साक्ष्य को एकत्र कर पवन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि वह काफी दिनों से मृतक फूलचंद की बेटी के पीछे पड़ा हुआ था। लेकिन लड़की उसे लगातार नजरअंदाज करती रही। इससे क्षुब्ध होकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अभियुक्त पवन सरोज को गिरफ्तार किया है।

एडीजी ने बताया कि अभियुक्त विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा था। लेकिन यह पता चला गया है कि उसने हत्या को लेकर अन्य लोगों का सहयोग लिया था। कुछ लोगों के नाम बार-बार बदलकर बताये जा रहे हैं। हत्या में जो लोग शामिल है उनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है। जो लोगों को नामजद किया गया था उन नामजदगी में सिर्फ मृतका के भाई से छोटा विवाद चल रहा था। उसे लेकर अभी तक कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है जो उनके द्वारा हत्या की गई है। अभी भी जो जांच चल रही है डीएनए व सभी काल रिकार्ड के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

गौरी मेम के नाम से सेव किया था नंबर

एडीजी ने बताया कि मृतका के मोबाइल के आधार पर जब पवन को पकड़ा गया तो उसने बताया कि लड़की को कोई मैसेज नहीं भेजा है। जब आरोपित का मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की गई तो उसने गौरी मैम के नाम से नम्बर को सेव किया था।

दुष्कर्म की हुई पुष्टि

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लड़की के शरीर पर मिले निशानों के आधार पर यह सिद्ध हुआ है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। कितने लोगों द्वारा किया गया है, जब मेडिकल ओपेनियन ली गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि एक व्यक्ति द्वारा ही दुष्कर्म किया गया है। जबकि लड़की के मां के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं हुई है बल्कि उन्हें मारापीटा गया है।