किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कचेहरी मे धरना दे रहे सैकड़ों की संख्या में सपाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कचेहरी मे धरना

किसान आंदोलन के समर्थन में  जिला कचेहरी मे धरना दे रहे सैकड़ों की संख्या में सपाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला कचेहरी मे कृषि बिल के विरोध और किसानो के समर्थन में धरने पर बैठे सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, स्नातक एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, नागेन्द्र पटेल,पंधारी यादव,सत्यवीर मुन्ना,हाजी परवेज़ अहमद,रामवृक्ष यादव,श्यामलाल पाल,गामा पाण्डेय, सहित सैकड़ों सपा नेताओं,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में बैठा रखा है l


    उधर मेजा के भड़ेवरा में पुलिस ने वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह को उनके घर पर पहुँच कर हाउस अरेस्ट कर लिया lवही राज्य सभा सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह और करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह को अशोक नगर स्थित कोठी पर नज़रबन्द कर भारी फोर्स तैनात रही।वरिष्ठ सपा नेता शोएब खाँ के नेत्रित्व में समर्थकों ने कोठी के बाहर धरना दिया तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उनहे गिरफ्तार कर लिया।जिसमे विनय कुशवाहा,मोहित पाण्डेय,हिमांशू मिश्रा,अहमद रज़ा,खुशनूमा बानो,गुलशेर,महताब,मशहद खाँ गौरव शर्मि,विकास पाण्डेय,हौसला प्रसाद यादव,पूर्व पार्षद नन्दा निषाद,संतोष निषाद आदि को पुलिस गाड़ी में जबरन लाद कर पुलिस लाइन ले गई।


  सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार पूरे जनपद की सभी विधानसभाओं में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित ब्लाक प्रमुख, पार्टी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का जत्था जिला कचेहरी मे आयोजित कृषि बिल के विरोध और किसानो के समर्थन में शामिल होने के लिए निकल पड़े मगर पुलिस ने उन्हें जगह जगह पर रोक कर गिरफ्तार कर लिया और पुलिस वाहनों में बैठा पुलिस लाइन उठा लाई l गिरफ्तार कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद एवं कृषि कानून रद्द करों आदि नारे लगाते हुए पुलिस लाइन पहुंचे l पुलिस लाइन में सपा कार्यकर्ताओं को कई जगह अलग अलग बैठाया गया l


   सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने भाजपा पर तानाशाही एवं लोकतन्त्र की हत्या कर विपक्षी दलों की आवाज को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया l स्नातक एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की कृषि नीति का पूरे देश में तगड़ा विरोध हो रहा है l किसानों के लिए काला कानून साबित होने वाली इस नीति को बदलने तक आन्दोलन जारी रहेगा l 


     गिरफ्तार सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, एम एल सी  राम वृक्ष यादव, डॉ मान सिंह यादव, पूर्व विधायक  हाजी परवेज अहमद, सत्य वीर मुन्ना, अंसार अहमद,पूर्वमंत्री हीरामणी पटेल,राम सेवक पटेल,गामा पाण्डेय,प्रशांत सिंह, पंधारी यादव, गुलाब सिंह यादव, के के श्रीवास्तव, विनोद चंद्र दुबे, संदीप पटेल रविन्द्र यादव रवि,कृष्ण मूर्ति सिंह, रवींद्र यादव, अनिल यादव, राम सुमेर पाल,पूर्व प्रमुख संदीप यादव, निधी यादव,नाटे चौधरी,महबूब उसमानी,विक्रम पटेल,मो०गौस,अभिमन्यू पटेल,रमाकान्त पटेल,कमला यादव, संजीव यादव, आर एन यादव, महावीर यादव, ननकऊ यादव,पंकज कुमार बिन्द,आशीष पाल, मो०शारिक,मयंक यादव 'जॉन्टी',बच्चा पासी,देव बोस, शिव यादव, नेहा यादव, पूनम पाठक, निर्मला यादव,पूजा मिश्रा,निशा शुक्ला,खुशनूमा बानो,शाहिद प्रधान,अब्दुल समद,नेम यादव, रमीज अहसान,मंजीत यादव,मो०अज़हर,नौशाद अहमद,अरशद अली,राकेश वर्मा, सैफ फरीदी, डॉ महेश यादव, संदेश यादव,टीपू सुलतान,मुराद मंसूरी,तौफीक़ सलमानी,मो०ज़ैद,कल्लू यादव,प्रमोद यादव,सौरभ यादव रामा,अरशद अली,हाजी सलामत उल्ला,महेश निषाद,पप्पू पासी,ओ पी यादव,जयभारत यादव,मो०हसीब,लछमन यादव,वीरु पासी,सै०मो०हामिद,बब्लू भारतीय,नईम बाबा,रमेश यादव,छविनाथ यादव,जंग बहादुर ,संदीप कुमार,फैज़ी इशरत,श्यामू यादव,महेन्द्र निषाद,महेश निषाद,आदि हैं।