अटल जन्मोत्सव पर हुआ काव्य पाठ का आयोजन 

अटल जन्मोत्सव पर हुआ काव्य पाठ का आयोजन 

अटल जन्मोत्सव पर हुआ काव्य पाठ का आयोजन 

प्रयागराज, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अटल जन्मोत्सव पर सोमवार को हिंदुस्तानी एकेडमी के सहयोग से काव्य संध्या का आयोजन किया गया। आमंत्रित कवियों को मुख्य अतिथि सुनीत राय, डीआईजी रेंज सीआरपीएफ प्रयागराज, प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा मनोज गौतम कमांडेंट आर ए एफ ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेई की कृति चुनी हुई कविताएं कवियों और अतिथियों को भेंट की। इस अवसर पर कवियों ने अपनी रचनाओं से जमकर तालियां बटोरी। युवा कवियत्री मिस्बाह इलाहाबादी ने कहा ‘‘साफ सुथरी तबीयत के मालिक थे तुम, तुम सभी के लिए गंगाजल हो गए। भूल सकता नहीं कोई तुमको कभी, तुम अटल थे अटल से अटल हो गए।’’

वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने शानदार रचना प्रस्तुत करते हुए कहा तुलसी के जायसी के रसखान के वारिस हैं। कविता में हम कबीर के ऐलान के वारिस हैं। हम सीकरी के आगे माथा नहीं झुकाते। कुंभन की फकीरी के अभिमान के वारिस हैं।

मुकेश मानक कानपुर, डॉ कमलेश राय, डॉक्टर विनम्र सेन सिंह, कवि पीयूष मालवीय, डॉ श्लेश गौतम ने अपनी कविताओं से सराबोर कर दिया। अमित शुक्ला रीवा की हास्यपूर्ण रचनाओं ने माहौल में रंगत पैदा कर दी। अतुल बाजपेई लखनऊ की देश भक्तिपूर्ण रचना ने पूरे सभागार में जोश भर दिया। राधा शुक्ला तथा डॉ वंदना शुक्ला प्रयागराज ने नारी शक्ति की मजबूती के लिए सुनाया।

मुख्य अतिथि सुनीत राय कमांडेंट आर ए एफ, मनोज गौतम कमांडेंट आर ए एफ, गोपालजी पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी हिंदुस्तानी एकेडमी आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संयोजक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने एवं संचालन डॉ साधना श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया।

मुक्त विवि के पीआरओ डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि अटल सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 24 दिसम्बर को लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में अपराह्न 3 बजे लोकतंत्र में नैतिक मूल्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मिथिलेश नारायण, क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि राधाकांत ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय, उप्र प्रयागराज होंगे।