उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा दक्षिण पश्चिम मानसून, बारिश की बढ़ी संभावना
उत्तराखण्ड की तलहटी से उप्र और दक्षिण बिहार तक बनी है ट्रफ रेखा
08 जुलाई । हल्की बूंदाबांदी के साथ हो रही तेज धूप से उमस भरी गर्मी लोगों को फिलहाल सुकून नहीं दे रही है। आसमान में जब बादल छा जाते हैं तो लोगों को बारिश की उम्मीद बढ़ जाती है, लेकिन यह उम्मीद अभी दो दिनों तक फिलहाल नाउम्मीद ही साबित होने वाली है। क्योंकि मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का जो वर्तमान में सिस्टम बना है उससे 10 जुलाई के पहले मानसूनी बारिश की सम्भावना नहीं है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि मौसम विभाग एवं आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पश्चिमी उप्र के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ और हिस्सों में 10 जुलाई के आस-पास आगे बढ़ने की सम्भावना है। पूर्वी उप्र, बिहार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम से होते हुए एक ट्रफ रेखा जा रही है, जबकि पंजाब के हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आठ जुलाई यानी गुरुवार से हल्की बारिश की सम्भावना है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जुलाई तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। रही बात कानपुर मंडल की तो इस परिक्षेत्र में नौ जुलाई को स्थानीय हल्की बारिश होने की सम्भावना है।
बताया कि देश भर में बने मौसमी सिस्टम से एक ट्रफ रेखा उत्तराखंड की तलहटी से उप्र, दक्षिण पश्चिम बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी तक फैली हुई है। पूर्वी उप्र में निचले स्तरों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक उत्तर दक्षिण ट्रफ पूर्वी उप्र से छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिल तक फैली हुई है। उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर सर्कुलेशन बना हुआ है। 11 जुलाई के आसपास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र और दक्षिण ओडिशा तट पर एक कम दबाव बनने की उम्मीद है।
इन स्थानों पर बारिश की बढ़ी सम्भावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। झारखंड, आंतरिक ओडिशा, रायलसीमा, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।